जमानियां पुलिस ने चौबीस घंटे मे पकड़ा चोर

जमानियां पुलिस ने चौबीस घंटे मे पकड़ा चोर

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित निरीक्षण भवन के पास बने विपणन शाखा के गोदाम में शनिवार की रात हुई गेहूं की चोरी के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की गोदाम से चोरी हुई गेहूं से भरी बोरी को टेंपो से ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई और विकास खंड तिराहे के पास से सोमवार की सुबह करीब 04 बजे पकड़ लिया। कोतवाल रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त पप्पू बिन्द‚ धरमू बिन्द निवासीगण हेतिमपुर‚ गणेश निवासी नई बस्ती‚ राजकुमार शाह निवासी लोदीपुर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 20 बोरी (एक बोरी 50 किग्रा) चोरी की गयी गेहूं‚ 8 खाली बोरी और एक टेंपो बरामद की गई है। पकड़े गये टेंपो से चोर चोरी का सामान ले जा रहे थें। बताया कि पप्पू बिन्द के विरूद्ध पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है।