अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक गिरफ्तार

अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा सोमवार को अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के मार्गदर्शम में 04.07.2021 को समय 20.30 बजे थाना प्रभारी थाना नन्दगंज  मय हमराहियान पहलवानपुर पुलिया पर मामूर थे कि सूचना मिली की सरायसरीफ गांव मे एक व्यक्ति अपने घर अवैध शराब बना रहा हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी द्वारा सरायसरीफ पहुचकर एक बारगी दबिश देकर घर के पास बने मड़ई मे शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र राजेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम सरायसरीफ निवासी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर बताया। मौके पर 65 ली0 स्प्रिट व 6 अदद पेटी अवैध देशी शराब कुल 270 शीशी (प्रत्येक शीशी 200 एमएल) एक खाली गैलन 50 ली0 व एक खाली गैलन 15 ली0, एक किलोग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर व 85 अदद खाली शीशी, एक पैकेट खुला हुआ ढक्कन बरामद की गयी। गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ सिंह थाना प्रभारी, उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 धर्मदेव चौहान, हे0का0 फूलचन्द यादव, का0 विकास कुमार, का0 देवानन्द, म0का0 रेशमा कुमारी मौजूद रहे।