रेवतीपुर(गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के अंधियारां गाँव में सोमवार की देर रात्री 22 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजन परेशान हो गये तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेंज दिया।
जानकारी के अनुसार ऋतु देवी पत्नी विकास यादव(22) प्रतिदिन की भांति उपर के अपने कमरे में सोने चली गयी व पति विकास बाहर सोया हूंआ था। जब सुबह दरवाजा नही खुला तो परिजनों ने आवाज लगाना शुरू किया। तब भी दरवाजा नही खुला तो परिजनों ने पति को बुलाया और किसी तरह दरवाजा खोला गया। दरवाजा खुलते ही अन्दर का दृश्य देख कर सभी लोग दंग रह गये। ऋतु अपने कमरे में छत के गाटर में लगे हुंक में दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी थी। इसके बाद पुलिस को सुचना दिया गया। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को नीचे उतारी। इसकी सूचना मृत विवाहिता के मायके कबीरपुर उर्फ धीमपुरा कोतवाली जमानिया वालों को दे दी। जिसके तुरंत बाद वाहन से ऋतु के मायके वालों रोते विलखते पहुँच गये। ऋतू का भाई उपेन्द्र यादव ने परिजनो पर दहेज हत्या का आरोप लगाने लगा। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि ऋतू के भाई उपेन्द्र यादव के तहरीर पर पति, सांस, ननद, देवर के खिलाफ तहरीर मिली है मुकदमा पंजिकृत हो रहा है। अभी दो माह पूर्व ही इनकी शादी हुई थी।