जमानिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य पिछड़ा आयोग में नामित उपाअध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान का क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अभिनन्दन कार्यक्रम क्षेत्र के एक निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा रखा गया।
इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि यह पद एक प्रशासनिक व्यवस्था है जिसके माध्यम से पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके अधिकार‚ कर्तव्यों सहित उनके सम्मान की रक्षा करने का दायित्व मिला है। जिसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी पिछड़े समाज के लोगों को प्रताड़ित करेगा उसे लखनऊ तलब कर विधिक कार्यवाही करने का कार्य करुंगा। कार्यक्रम के संयोजक नारायण दास ने कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है की एक सामान्य कार्यकर्ता को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पिछड़े समाज को सम्मान देने का काम प्रदेश सरकार के शीर्ष नेतृत्व ने किया है इसके लिए कोटि कोटि आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रमाशंकर उपाध्याय, अनिल पांडेय, तारकेश्वर वर्मा, संजय जायसवाल, संतोष वर्मा, जितेंद्र चौधरी, गणेश वर्मा, संजीत यादव, जितेन्द्र यादव, दिनेश कुमार,अवधेश सिंह, संतोष उपाध्यय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता व संचालन कमल निगम ने किया।
डा०राणाप्रताप सिंह
गहमर(गाजीपुर)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष बनने के बाद जनपद में आगमन पर उनका जगह जगह स्वागत समारोह किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जमानिया विधायक सुनीता सिंह के आवसीय परिसर में उनका अभिनंदन समारोह किया गया।
बुधवार की दोपहर समर्थकों के साथ जैसे ही प्रभुनाथ चौहान जमानिया विधायक सुनीता सिंह के आवास पर पहुचे खुशी से उतसाहित कार्यकर्त्ताओ ने उन्हें फूल माला से लाद दिया।भाजपा के बरिष्ठ नेता परीक्षित सिंह ने उन्हें अंगवस्त्रम और बुके देकर उनका अभिनंदन किया। भाजपा विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि जब से पार्टी की स्थापना हुई है। प्रभुनाथ चौहान ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पार्टी के दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया है। उनके इसी ईमानदारी का पुरस्कार आज इनको मिला है। उक्त अवसर पर अमित जायसवाल, रमाशंकर उपाध्याय, शिवानंद पांडेय,सत्यनारायण सिंह, रामअवध सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, डब्लू उपाध्याय, पिन्टू सिंह, अरुण जायसवाल, बिट्टू सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव, यमुना राय, विपिन राय आदि लोग मौजूद रहे।