जमानियां। प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचन पद पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र की बिक्री विकास खंड में बनाये गये काउंटर से शुरू हो गई। बुधवार को पहले दिन दो प्रत्याशियों ने दो सेट में पर्चा लिया।
एआरओ सहायक निबंधक सहकारिता अजय पालीवाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री से पूर्व सुबह जायजा लिया गया और एक काउंटर बना कर नामांकन पत्रों कि बिक्री की गई है। जो सुबह 9 बजे से शाम तीन. बजे तक खुला रहा। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 9 बजे से तीन बजे तक नामांकन की बिक्री होगी और 3 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। बताया कि विकास खंड के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गयी है और जो बीडीसी नहीं मिले है उनके घर पर जिलाधिकारी के आदेश की प्रति चस्पा करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि विकास खंड में कुल 131 क्षेत्र पंचायत सदस्य है। जो इस चुनाव में हिस्सा लेंगे और ब्लॉक प्रमुख को चुनेंगे। विकास खंड स्तर से शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान उन्होनें नामांकन‚ मतगणना केंद्र आदि का का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। बेरिकेटिंग को ठिक करने के निर्देश दिये।