पिकप सवार पशुतश्कर ने पुलिसकर्मियों को कुचलने कि की कोशिश

पिकप सवार पशुतश्कर ने पुलिसकर्मियों को कुचलने कि की कोशिश

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के तलाशपुर मोड़ बॉडर बरूईन के पास गुरुवार कि सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने एक पिकअप पर लदे 7 गोवंशों को पकड़ लिया। इसमें दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप गोवंश लेकर बिहार की ओर जा रहा है। जिस पर चौकी एवं कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गयी और बरूईन गांव के पास तलाशपुर मोड़ बॉडर पहुंच गई। पीकप को रोकने के लिए मोटर साइकिल पर दो पुलिसकर्मी तैनात थे। वही किनारे जीप खड़ी थी। पुलिस को सामने देख पिकप सवार ने पुलिस को कुचलने की कोशिश की। जिसमें दो आरक्षी रंजीत कुमार एवं आरक्षी मनोज सिंह घायल हो गये और उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से पिकअप को कब्जे में लेलिया । इस दौरान दो अभियुक्त भागने में कामयाब हो गये जबकि एक को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त का नाम कपिल राजभर है जो वाराणसी के चमरू गांव का रहने वाला है। इसके विरूद्ध गोवध अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही घायल आरक्षियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।