गहमर(गांजीपुर)। प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों वह विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में पहचान पत्र जारी किया गया।
जानकारी अनुसार मंगलवार को बीआरसी भदौरा पर खंड शिक्षा अधिकारी सावन दुबे द्वारा नयाय पंचायत सेवराई के 60 शिक्षकों व कर्मचारियों में पहचान पत्र जारी किया। गौर तलब हो कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयो में फर्जी पत्रावलियों व कागजातों में हेर फेर कर फर्जी शिक्षक बनने वालों को नकेल कसने के लिए पहचान पत्र जारी कर यह कदम उठाया गया है।
इस पहचान पत्र पर मानव सम्पदा छ: अंको का कोड भी अंकित किया गया है जिससे ऑनलाइन शिक्षा कर्मियों का ब्यौरा भी देखा जा सकता है। सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में इस तरह का पहचान पत्र जारी कर पहली बार प्रयोग किये जाने पर फर्जी शिक्षको में हड़कम्प मचा हुआ है। वही शिक्षको ने प्रसन्नता जाहिर की।