गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एंव मासिक स्टाफ बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने आडिट आपत्ति, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय, सिचाई, काउण्डर फाईल, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, औद्योगिक ऋण, बाट माप, बैक देय, परिवहन, मण्डी समिति, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, के सम्बन्ध विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होने जनपद मे बड़े बकायेदारों की वसूली, विभागीय राजस्व प्राप्ति की प्रगति, 05 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों के निस्तारण, दो लाख रूपये से अधिक धनराशि के बकायेदारों, आवास स्थल आवंटन की प्रगति की स्थिति, मत्स्य/तालाब, पोखरों के आवंटन की प्रगति,कुम्हारी कला, आम आदमी बीमा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होनें समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को अपने लक्ष्य के प्रति प्रत्येक माह पूर्ण करने की कार्य योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान करने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे है उनके द्वारा अपने-अपने लक्ष्य को प्रत्येक माह उसे पूर्ण कर अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सकें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नेें 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने आवास विकास, राजकीय निर्माण निगम लि0 बलिया, वाराणसी, भदोही, सी एन डी एस, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, यू पी सिडको, प्रोजेक्ट कार्पोरेशन वाराणसी, आजमगढ़, आर ई एस, लैकफेड कार्यदायी
संस्थाओ द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम उ0प्र0 सरकारी संघ वाराणसी के द्वारा समय पर कार्य पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी, राजकीय निर्माण निगम लि0 बलिया ,सी.एन.डी.एस. द्वारा मरदह में कार्य समय पर पूरा न होने पर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। राजकीय निर्माण निगम वाराणसी व भदोही कार्यदायी संस्था, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 वाराणसी द्वारा समय पर कार्य पूरा नही किया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टिकरण जारी करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्टेडियम का कार्य अपूर्ण पाया गया जिसपर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में वे कार्य जो गतिमान है तथा वे कार्य जो पूर्ण होने के बावजूद अभी हैण्ड ओवर नही किया गया व कार्य जहा शुरू नही किया उसे तत्काल शुरू कराकर हैण्ड ओवर किया जाय। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रम, क्रिटिकल गैप्स योजना एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, आर0ई0एस, कृषि, पशु चिकित्सा, पंचायतीराज, चिकित्सा विभाग, जल निगम, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, पूर्ति, बेसिक शिक्षा, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, प्रोवेशन तथा आई0सी0डी0एस आदि विभागो द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन सड़को के बोर्ड लगाने का निर्देश दिया जिसपर लागत, कार्यदायी संस्था का नाम, वर्ष आदि का उल्लेख अवश्य किया जाय जिला पूर्ति अघिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के समस्त कोटेदारों की दुकानो पर राशन वितरण समय से उपलव्ध करायेंगे।