गाजीपुर। ‘‘भूजल सप्ताह (16 जुलाई से 22 जुलाई, 2021 तक) के आयोजन सम्बन्ध में जिलाधिकारी एम पी सिंह के अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार मे गोष्ठी का संचालन किया गया।
जिसमें ’’जल संरक्षण है एक संकल्प, नही है इसका कोई विकल्प’’ विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए जिलाधिकारी एम पी सिंह ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 16 जुलाई से 22 जुलाई, 2021 के मध्य अपने-अपने विभाग में भूजल सप्ताह मनाये जाने हेतु कार्ययोजना तत्काल तैयार करते हुये भूजल सप्ताह मनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने रेन वाटर हार्वेटिंग निर्माण कर भूजल को प्रदूषण मुक्त एंव सुरक्षित रखने के लिए जल,जंगल एंव जमीन को सुरक्षित रखना आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त ब्लाकों, तहसीलों, टाउन एरिया, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर भूजल संरक्षण के बारें में भूजल सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए भूजल संरक्षण, जल प्रबंधन तथा पर्यावरण के सुधार के सम्बन्ध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकरता अभियान/कार्यक्रम का आयोजन कराने तथा कुऑ, चेकडैम एंव तालाबो के निर्माण/जिर्णाेधार पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त विभाग के जनपद स्तरीय, तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी इस भूजल सप्ताह के कार्यक्रम में सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागों को आपसी सहयोग स्थापित करते हुये ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये गये। लघु सिंचाई विभाग अधिकारी द्वारा जल संरक्षण सम्बंधी विभागीय कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।