दिलदारनगर(गाजीपुर)। बकरीद तथा कावंड़ यात्रा के दृष्टिगत त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना में धर्मगुरुओं, मौलाना, विभिन्न गावं के प्रधानो एवं विशिष्ट लोगो के संग बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर सेवराई के उप जिलाधिकारी रमेश मौर्या ने धर्मगुरुओं/मौलाना से कहा कि खुले व सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं दी जाएगी। कुर्बानी बंद स्थानों पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के बाद मलबे का निस्तारण गावं से दूर उचित स्थानो पर किया जाएगा। मस्जिदों में एक बार मे 5 लोग ही कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए नमाज अदा करेंगे। इसी प्रकार कावंड़ में बीना जुलूस से शान्ति पूर्ण ढंग से कोविड का पालन करते हुए श्रद्धालु अकेले जलाभिषेक करेंगे। उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एवं बिजली विभाग को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में बिजली,पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक प्रकार से कराएं। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार, थाना के निरीक्षक प्रभारी कमलेश पाल, नगर पंचायत के चेयर मैन अविनास जायसवाल, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय ,अमित जायसवाल, सरफ़राज़ खान, मंजूर खान, चुनु भाई, बल्ली यादव, जुबैर खान, शमसाद खाँ, बाबर खान, सेराज खान, इरफान खान, कपिल कुमार, डॉ श्याम नारायण सिंह कुशवाहा, श्याम बिहार, एहसान अहमद,मौजूद रहे।