दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी

दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी

ज़मानिया। गंगा नदी में जलस्तर की वृद्धि होने के साथ ही प्रशासन बचाव कार्य में जुट गयी है। क्षेत्र के बडेसर गांव स्थित दैत्रावीर मंदिर के पास कटान को रोकने के मद्देनजर गुरुवार की सुबह ईट‚ पत्थर से भरी बोरियों को एक के उपर एक रखा गया। ताकि पानी का टकराव सीधे मिट्टी से न हो और कटान को रोका जा सके।

लगातार धीमी गति से बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य के साथ सिचाई विभाग निर्माण खण्ड वाराणसी के अधिशासी अभियन्ता अभिमन्यु सिंह.एसए शर्मा आदि विभागीय अधिकारी पहुचं कर निरीक्षण की तथा सड़क के किनारे गंगा तट पर कराये गये बोल्डर बांडिंग जहां जहां धँस गया है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने मरम्मत करने के निर्देश दिये।

क्षेत्र के सब्बलपुर कला में रविन्द्र‚ सुरेन्द्र‚ रामायन‚ जय सिंह‚ राजेन्द्र बिन्द‚ छोटू यादव आदि के घर में पानी घुस गया है। जिससे ग्रामीण पेरशान है। हॉलाकि प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम‚ चिकित्सकों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से हाल जाना। उन्होंने सभी से अपील की कि अभी पानी और बढ़ने की सूचना है और सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। उन्होंने एतिहात के दौर पर बाढ़ राहत कैंप में चिकित्सक सहित पूरी सुविधा होने की बात कही। उन्होंने आशंका जतायी कि यदि पानी बढते रहा तो स्थिति अधिक खराब हो जाएगी। कहा कि अभी तीन दिन पानी बढ़ने की सूचना है।

बाढ़ शिविर में किया गया इलाज

बाढ़ से प्रभावित लोग बाढ़ चौकियो पर पहुंच रहे है और गुरूवार को करीब 15 मरीजो का इलाज किया गया। तैनात डां अजीत सत्यदेव सिंह ने बताया कि बाढ़ से पीड़ित शिविरों का रूख कर रहे है । स्वास्थ्य टीम भी पूरी तरह से तैयार है। इन लोगों का इलाज किया जा रहा है। बताया कि पशु चिकित्सक भी मौजूद रहे ताकि पशुओं को भी चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराया जा सके।