बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में तथा प्रशांत मिश्र, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के आदेशानुसार सुश्री कामायनी दूबे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वी0सी0 के माध्यम से 23.07.2021 को जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण एवं बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव, महोदया द्वारा बन्दियों के सुबह का नाश्ता-चना, चाय, दोपहर के भोजन-रोटी, चावल, अरहर की दाल, सब्जी (आलू कद्दू) शाम के भोेजन- रोटी, चावल, उरद, चना की दाल सब्जी (आलू, चौलाई, बोड़ों) एवं शारीरिक व्यायाम एवं उनके आईशोलेशन की अलग व्यवस्था है।
प्रतिदिन नियमित रूप से सेनीटाईजेशन होता है। वर्तमान में लगभग 18-44 उम्र के 149 बंदियों को कोविड की प्रथम डोज लग चुकी है तथा 45-60 उम्र के सभी बंदियों को प्रथम डोज लग चुकी है। जिसमें कारागार हास्पिटल में 13 बंदियों को रखा गया है जिसमें एक बुजुर्ग पैरालीसीस रोग से ग्रसित बताया गया। जेलर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1041 बंदी निरूद्ध है जिसमें 944 पुरूष तथा 33 महिला व 64 अल्पवयस्क बंदी है। निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं से अवगत कराया गया जो भी नए बंदी जेल में आते है या जो संदिग्ध प्रतीत होते है उनका प्रतिदिन कोविड-19 का टेस्ट होता है। जो बंदी धनात्क पाये जाते है उनके आईशोलेशन की अलग व्यवस्था है। प्रतिदिन नियमित रूप से सेनीटाईजेशन होता है। वर्तमान में 8 लीगल एड क्लीनिक कार्यरत है।