जमानियां। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों कि भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को बुलवाया गया। जिसके बाद कतार में खड़े कर टोकन का वितरण किया गया और एक–एक कर सभी को वैक्सीन लगाई गई। यह स्थित देर से वैक्सीन पहुंचने की वजह से उत्पन्न हुई।
जानकारी के अनुसार सेामवार को जिला मुख्यालय से वैक्सीन करीब 1:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जिसके बाद वैक्सीन पहले लगवाने की होड़ में भीड़ टोकन बांट रहे स्वास्थ्य कर्मियों से उलझने लगे। जिस कारण से पुलिस को बुलवाया गया और पुलिस ने भीड़ को समझा बुझा कर कतार में खड़ा कर टोकन का वितरण करावाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 600 वैक्सीन लगाई गई।