डॉक्टर व कर्मचारियों के लापरवाही से पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष का इलाज के दौरान हुई मौत,डीएम ने दिये जांच के आदेश

डॉक्टर व कर्मचारियों के लापरवाही से पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष का इलाज के दौरान हुई मौत,डीएम ने दिये जांच के आदेश

गाजीपुर। पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष गुलाब राय का मंगलवार को जिला अस्‍तापल में इलाज के दौरान शाम को निधन हो गया। घटना की खबर लगते ही पत्रकार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष विनोद पांडेय, महामंत्री मोहन तिवारी सहित सभी पत्रकार जिला अस्‍पताल में पहुंच गये। गुलाब राय के इलाज के दौरान चिकित्‍सको की लापरवाही से हुए निधन की बात को लेकर पत्रकारो ने शव को जिला अस्‍पताल में ही रोक दिया और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर अड़ गये। घटना की खबर लगते ही एडीएम, एसडीएम सदर और शहर कोतवाल सहित भारी संख्‍या में पुलिस बल जिला अस्‍पताल में तैनात हो गयी।

पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्‍यक्ष विनोद पांडेय और महामंत्री मोहन तिवारी ने बताया कि चिकित्‍सको की लापरवाही के चलते गुलाब राय की मौत हो गयी है। हम जिलाधिकारी से दोषी कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते है। एसोसिएशन के अध्‍यक्ष विनोद पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी गठीत कर रहे है। कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिसके बाद स्‍व. गुलाव के शव को अस्‍पताल से घर ले जाने की तैयारी शुरू हो गयी। गुलाब राय के निधन पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल व पूर्व सभासद अजय कुशवाहा ने शोक व्‍यक्‍त किया। ज्ञातव्‍य है कि गुलाब राय लगातार दो बार पत्रकार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रह चुके थे, उनके कार्यकाल में पत्रकारो के भलाई के लिए ऐतिहासिक कार्य हुआ। गुलाब राय काफी लोकप्रिय और मिलनशार व्‍यक्ति थे, वह लंबे समय से आज अखबार से जुड़े रहें।