जमानियां। विकास खंड सभागार में बुधवार को ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर बीडीओ हरिनारायन ने समीक्षा बैठक की तथा निर्माणाधीन चल रहे पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश जारी किये।
बीडीओ हरिनरायन ने बताया कि विकास खंड के ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है। कि 15 अगस्त तक सामुदायिक शौचालय तथा 15 सितम्बर तक पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण करावें। कुल 17 में से उपस्थित 12 सचिवो को आवास सहित पंचायत भवन‚ सामुदायिक शौचालय के निर्माण कराने में तत्पर्ता दिखाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि सचिवों को आवास निर्माण के सापेक्ष मस्टररोल निकलवाने‚ अगली किस्त की मांग करने के निर्देश दिये गये है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिए गए 607 प्रधानमंत्री आवास की दूसरी व तीसरी किस्त की मांग के लिए ग्राम सचिवों को निर्देशित किया गया है। चेताया कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही 29 जुलाई 21 कि शाम करीब 4 बजे जनपद स्तर पर होने वाली बैठक में प्रगति के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही अनुपस्थित 5 सचिवों से अनुपस्थिति का कारण पूछा गया है।