जमानिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत गुरुवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया गया। जिसमे सरकारी बैग में मुफ्त राशन का वितरण किया गया। इस दौरान विकास खंड एवं तहसील स्तर के अधिकारी कर्मचारी दौरा करते रहे।
अन्न महोत्सव मनाने के लिए सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के आगे टेन्ट लगाकर गुब्बारों से सजाया गया था। ताकि राशन कार्ड उपभोक्ताओं को फील गुड कराया जा सकें। इसके लिए कोटेदारों द्वारा 100 राशन कार्ड धारकों को आमंत्रण पत्र भेजकर बुलाया गया था। राशन लेने वाले सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीविजन के माध्यम से संबोधन को सुना। तत्पश्च्यात जलपान ग्रहण कराकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत सरकारी बैग में आमंत्रित मुख्य अतिथि के माध्यम से मुफ्त राशन दिया गया। नगर के वार्ड न०19 मे कोटेदार अयुब खां ने कस्बा स्थित बजरंग धर्मशाला मे अन्न महोत्सव का कार्यक्रम धुमधाम से मनाया। मुख्यअतिथि सभासद सह प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल ने लोगों को राशन प्रदान किया।उक्त अवसर पर नपा कर्मचारी राजेश उपाध्याय, आंगनबाड़ी कार्यकर्तीरेशमा, अनिस, चन्दा, विनोद, नुरजहां,रेखा, राधेश्याम, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें। वहीं क्षेत्र के बरुईन, अभईपुर, नईबजार,गायघाट,रामपुर फुफुआंव‚ रोहुणा‚ देवढ़ी, धुस्का‚ हेतिमपुर सहित सभी ग्रामों में राशन का वितरण किया गया। इस दौरान एसडीएम प्रतिभा मिश्र ने भ्रमण कर कार्यक्रम का जायजा लिया।