ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने वर्ष 2012 में तत्कालीन प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मदनपुरा को गोद लिया था उस समय से सेवानिवृत्त होने के बाद भी प्रति वर्ष डॉ. सिंह द्वारा ग्रामसभा के आवासितों की आवश्यकता के अनुरूप सामग्री निशुल्क वितरित करते रहे हैं। इसी क्रम में डॉ. सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय मदनपुरा पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में लोगों में साड़ी एवं टी-शर्ट वितरित किया।
उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर निःस्वार्थ सहयोग करना चाहिए। मैं अपने को सौभाग्य शाली मानता हूं कि विधाता ने मुझे मनुष्य योनि दी और यह समझ कि मैं अपने आस पास के जरुरतमंद लोगों की मदद की शक्ति प्रदान की है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह, डॉ. काशीनाथ सिंह, प्राचार्य राम मनोहर लोहिया पी जी कॉलेज, राजातालाब, वाराणसी, डॉ. अनूप कुमार मिश्र, एसोसिएट प्रोफेसर, डी. ए. वी.पी.जी.कॉलेज, वाराणसी, डॉ. दीनदयाल सिंह, उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी, महाविद्यालयीय प्रबन्धक लछि राम सिंह यादव, प्राचार्य डॉ. शरद कुमार, प्रबन्ध समिति के सदस्य रविन्द्र यादव, डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सुनिल कुमार चौरसिया आदि उपस्थित रहे। लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।