शिविर में 56 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर में 56 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ.आनंद कुमार के साथ विनय कुमार सिंह व चंद्र प्रकाश की टीम ने प्राथमिक पाठशाला, मदनपुरा पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गांववासियों की जांच पड़ताल की। चिकित्सकीय दल द्वारा कुल 56 मरीजों की जांच पड़ताल कर आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। डॉ. आनन्द कुमार ने गम्भीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुईन पोखरा आने की हिदायत दी गई। इस अवसर पर उन्होंने साफ सफाई रखकर संक्रामक रोगों से बचने के गुर भी सिखाए।

इस शिविर के आयोजनकर्ता हिन्दू पी जी कॉलेज के प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव,प्रबन्ध समिति के सदस्य रविद्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, प्रधानपति राजेश कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह,डॉ. काशीनाथ सिंह, डॉ. अनूप कुमार मिश्र, डॉ. दीन दयाल सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सूरज कुमार पांडेय, कमलेश प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह , रवि उद्यान , पिंगूला प्रासर, , इंद्रभान सिंह आदि उपस्थित रहें।