मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना युवक को पड़ा महंगा

मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना युवक को पड़ा महंगा

जमानियां। समाजवादी पार्टी द्वारा स्वर्गीय जेनश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर साइकिल यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय कोतवाली पुलिस ने महामारी अधिनियम एक्ट सहित अन्य धाराओं में 40 से 50 अज्ञात व्यक्तिोयों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। वही प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार बीते पांच तारीख को स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया था। यह साइकिल यात्रा जमानियां पार्टी कार्यालय से शुरू होकर जीवपुर गांव तक निकाली गई जो जीवपुर गांव में सभा में परिवर्तित हो गई। साइकिल यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और करीब 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया। इसके साथ ही साइकिल यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी एवं आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग कर रहे मतसा गांव निवासी जितेन्द्र यादव को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नगर के पाण्डेय मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कोतवाल दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि साइकिल यात्रा के दौरान आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग करने के वजह से एक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 40 से 50 लोगों के विरूद्ध माहामारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कौशलेश शर्मा‚ कां० प्रवीण कुमार मौजूद रहे।