जमानियाँ। स्थानीय नगर पालिका परिषद के मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता के साथ दुर्व्यहार करना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सहित पांच लोगों को महंगा पड़ा।
मनोनीत सभासद की तहरीर पर पुलिस ने चेयरमैन एहसान जफर रुमान सहित सभासद प्रतिनिधि टुनटुन उर्फ नारायण चौरसिया, जाहिद सिद्दीकी, ताहिर सिद्दीकी व एक अज्ञात के खिलाफ 4 अगस्त 2021 को भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 147, 323, 504, 506, 500 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को दिए गए तहरीर में सभासद जयप्रकाश गुप्ता का आरोप है कि बीते 28 जुलाई 2021 की शाम करीब सात बजे तहसील से घर जाते समय बीच रास्ते में टुनटुन चौरसिया उर्फ नारायण दास, जाहिद सिद्दीकी, ताहिर सिद्दीकी, नपा चेयरमैन एहसान जफर उर्फ रुमान व एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे रोककर गली-गलौज देते हुए धक्का-मुक्की करने लगे थे। इसका विरोध करने पर पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे में सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। सोशल मीडिया पर गौकसी का भी आरोप लगाया जा रहा था। इससे हमारी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है। सदस्य जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व 23 अक्टूबर 2020 को भी बोर्ड की बैठक में मेरे साथ मारपीट करने के मामले में पालिका अध्यक्ष सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि मनोनीत सभासद की तहरीर पर पालिका अध्यक्ष सहित पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।