गंगा का उफान पर, दर्जनों गॉव बाढ़ की चपेट में

गंगा का उफान पर, दर्जनों गॉव बाढ़ की चपेट में

जमानियाँ। गंगा के रौद्र रूप से तहसील क्षेत्र के दर्जनों ग्राम बाढ़ की चपेट में आ गये है। जिससे लोग पलायन करने के लिए बाध्य हो रहे है। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। तटवर्ती इलाकों में कटान भी जारी है।

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 63.105 मीटर से 0.955 मीटर ऊपर हो गया है। सोमवार की शाम 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 64.060 मीटर हो गया। क्षेत्र के रामपुर पट्टी, सरनाम खाँ, पाह सैयदराजा, कालनपुर, मलसा‚ देवरिया‚ पाह सैय्यदराजा‚ सब्बलपुर‚ मंझरीया‚ चितावनपट्टी‚ राघोपुर‚ जगदीशपुर व बाड़ क्षेत्रों सहित आदि दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। वही देवरिया पुलिस चौकी में बाढ़ का पानी घुस गया है। चित्तावनपट्टी गांव के रहने वाले राधेश्याम‚ प्रमोद‚ श्याम देव‚ गंगा विषणु‚ राम अवध‚ रामाशीष‚ लक्ष्मी आदि का कहना है कि सरकार की ओर से न तो नाव की ही सुविधा मिली है और न ही पशुओं के लिए चारा ही उपलब्ध हो पाया है। कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव की ही एक नाव से किसी प्रकार बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन की ओर से दवा आदि का वितरण भी गांव में नहीं किया गया है। देवरियां‚ मलसा‚ चक मेदनी नं 1 आदि गांव में स्थित सरकारी विद्‍यालय पानी में डूब गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। इसके साथ ही बह कर आई गंदगी से दुगंर्ध से भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव का कहना है कि गांव में अब तक प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं मिली है। जिससे स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है। अभी भी बडी संख्या में लोग बाढ़ में फंसे हुए है।