गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय के सिवान में बुधवार की सुबह करीब छः बजे घास काट रही ग्राम अंधारीपुर निवासी 30 वर्षीय महिला की करेंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राजबरत देवी (30) पत्नी श्यामबली यादव ढढनी भानमल राय के सिवान में केले लगा खेत के पास घास काट रही थी। केले के खेत की सुरक्षा के लिए लगा चारों तरफ से तार में अचानक विद्युत प्रवाह हो गया। जिसके चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया तथा मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अंधारीपुर गाँव के सामने ढढनी सुहवल मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई । जाम की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव सहित नायब तहसीलदार चंद्रशेखर, प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, नगसर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच गये तथा जाम समाप्त करने की ग्रामीणों से अपील किये। भूस्वामी के तरफ से पिडित परिजनो को उचित आर्थिक सहायता देने पर दो घंटे बाद करीब तीन बजे जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेंज दिया ।
परिजनों के मुताबिक ढढनी भानमल राय निवासी विजयशंकर राय के खेत में केला लगाया गया था। जिसकी रखवाली मृतक महिला के परिजन कर रहे थे। परिजनो ने बताया कि रोज की भांति राजबरत देवी भोजन करने के उपरान्त डेरे पर घास काटने के लिए पहुंची। केले की सुरक्षा के लिए किये गये तार कसी में प्रभावित हो रहा डीसी करेंट की चपेट में आ गई। मृतक महिला का मायका जंगीपुर थाना के बघोल गाँव में था।उसकी शादी करीब दस वर्ष पहले हुई थी। उसके दो बच्चे अखिलेश (10) व अनुज (8) है। पति बाहर रहकर प्राइवेट काम करता है। इस संम्बंध में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया है। जाम समाप्त होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया गया है ।