खंड विकास अधिकारी ने सचिवों को दी चेतावनी

खंड विकास अधिकारी ने सचिवों को दी चेतावनी

जमानियां। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के खाते में तीसरी किस्त जाने के बाद भी जियो टैगिंग नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द जिओ टैगिंग करने का निर्देश दिया।

खंड विकास अधिकारी हरिनरायन के बताया कि विकास खंड के बघरी गांव में चार‚ देवरिया में 5‚ रामपुर फुफुआंव में 3‚ सब्बलपुर खुर्द में 1‚ ताजपुर मांझा में 5‚ टिसौरा में 2‚ महेवा में 3‚ मोहम्मदपुर में 6‚ करजही गांव में 1 प्रधानमंत्री आवास का जियो टैगिंग बाकी है। बताया कि 90 दिन पूर्व सभी लाभार्थियों के खाते में अंतिम धनराशि भेज दी गई है। निर्माण कार्य भी लगभग पूरा है लेकिन जियो टैगिंग न होने से इंटरनेट पर अभी भी बकाया दिखाई दे रहा है। जिस कारण से सभी सचिवों को अंतिम चेतावनी के साथ जल्द जियो टैगिंग कर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि यदि कोई सचिव इस कार्य में लापरवाही बरतेगा तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है और सचिवों के लापरवाही से यदि प्रभावित होगी तो इसे बदार्शत नहीं किया जाएगा।