जमानियाँ। तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिर में सावन मास के अंतिम सोमवार को आस्थावान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विधि विधान से पूजा कर जलाभिषेक किया गया तथा अपनी मनोकामना की पूर्ती के लिए विशेष पूजन अर्चन किया।
भगवान शिव का जलाभिषेक के लिए रविवार की रात्री से श्रद्धालु नगर स्थित गंगा घाट पर पहुंचने लगे तथा जल लेकर ग्राम महेवा स्थित प्रसिद्ध महेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव पर बेल पत्र, भांग-धतूरा, फल आदि चढ़ाकर दुग्ध से अभिषेक किया। मंदिर परिसर में हवन-पूजन का भी कार्यक्रम होता रहा।
गहमर संवाददाता डॉ राणा प्रताप सिंह के अनुसार
श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जहां श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए अपनी मनु कामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
गहमर मनिहर वन स्थित मनभद्र बाबा मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा बाबा का अर्धनारीश्वर श्रृंगार श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने श्रद्धा पूर्वक बेलपत्र भांग धतूरा प्रसाद फल आदि चढ़ाते हुए बाबा का दुग्ध अभिषेक किया। मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद उपाध्याय के द्वारा मंदिर परिसर में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था श्रद्धालुओं द्वारा संकल्प छुड़ाया जा रहा था। वही मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन भी किया गया। मंदिर समिति के सदस्य अंशु सिंह ने बताया कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुरादे बाबा अवश्य पूरी करते हैं आज सावन मास के सोमवार को करें 3000 श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना किया गया है। बाबा का अर्धनारीश्वर स्वरूप सज्जा लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। तहसील क्षेत्र के उसिया गांव के बीच मे स्थित महादेवा मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही जलाभिषेक करने का क्रम शुरू हो गया महिला श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को जल चढ़ाते हुए पूजा अर्चना किया गया मंदिर समिति के द्वारा आने जने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण कराया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी रामचंद्र जी ने बताया कि मंदिर में करीब 4 से 5 हजार श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक करते हुए अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। पूरे मंदिर परिसर को रंगीन झालरों लाइट से सजाया गया था मंदिर तक पहुंचने वाले प्रमुख मार्गों पर चुना का छिड़काव किया गया। क्षेत्र के देवकली, सेवराई, सतराम गज बाजार, गोड़सरा, मिश्रवलिया, भदौरा, सायर, करहिया आदि गांव के शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया।
इस मौके पर सुमित कुमार सिंह, अंशु सिंह, अमन कुमार सिंह, चाहत, विवेक, शीशपाल, अरबिंद उपाध्याय, मोनू सिंह, शननी, पवन सिंह, सच्चितानंद चतुर्वेदी, लालबाबू जायसवाल, रविंद्र गुप्ता, अशोक प्रजापति, श्रीनिवास सिंह कुशवाहा, सुनील वर्मा, गोरख नाथ गुप्ता, इंद्रजीत खरवार वशिष्ठ नारायण गुप्ता रामचंद्र यादव आदि ने सहयोग पूर्ण भूमिका निभाई।