गहमर(गाजीपुर)। गंगा एवं कर्मनाशा में आये भीषण बाढ़ के बाद पानी अब धीरे धीरे घटाव की तरफ है। इस बाढ़ में अपना सब कुछ गवां चुके पशुपालकों को अपने से अधिक चिंता अपने मवेशियों के चारे को लेकर है।
बाढ़ पीड़ितों तक किसी भी सरकारी अमला के नहीं पहुंचने पर शनिवार को गहमर प्रधान बलवंत सिंह मनिहर वन,गंगा पार दीयर तथा गहमर के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी परेशानी से उच्च अधिकारियों से अवगत करा फौरन राहत के लिए निवेदन करने पर, पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था करवाया गया। सोमवार को भी शासन द्वारा मिले भूसे को इन किसानों में वितरित किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को गांव के पश्चिमी पम्प कैनाल पर बाढ़ पीड़ित गंगा पार दीयर, गहमर पूर्वी छोर एवं मनिहर राजभर बस्ती के लोगो को पशुपालन विभाग के देखरेख लगभग 55 किसानों को भूसा वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अलावा पशुपालन विभाग के मिथिलेश कुमार,भीम कुशवाहा, संतोष के साथ गांव के मोहन सिंह, सुरेन्द्र यादव, तुलसी राजभर, योगेंद्र राजभर, तोता, सुभाष, महेंद्र, शंकर आदि मौजूद रहे।