जमानियां। स्थानीय नगर पालिका परिषद में जिलाधिकारी द्वारा नामित जाँच समिति मंगलवार को निर्माण कार्य व गुणवत्ता की बारिकी से जाँच करने पहुँची।
ज्ञात हो कि नगर के मनोनीत सभासद कमल निगम के नेतृत्व में जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष पाण्डेय‚ भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से बीते सोमवार को जिलाधिकारी को 7 बिंदुओं पर जांच करने को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष‚ अधिशासी अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा किये जा रहे वित्तीय भ्रष्टाचार से संबंधित जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय अधिकारियों की समिति गठित कर एक सप्ताह में विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। गठित समिति में उपजिलाधिकारी जमानिया को अध्यक्ष एवं अधिशासी अभियंता विद्युत‚ सहायक अभियंता लो.नि.विभाग खंड प्रथम‚ सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग नीरज कुमार को सदस्य बनाया गया है। यह समिति एक सप्ताह के अंदर शिकायती पत्र में अंकित निर्माण कार्यो के अभिलेखीय‚ वित्तीय‚ भौतिक गुणवत्ता आदि की जांच शिकायतकर्ता की उपस्थिति में करते हुए संयुक्त जांच रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। समिति सोमवार को 7 बिंदुओं पर जांच करने के लिए नगर पालिका परिषद पहुंची। इस संबंध में जांच समिति के सदस्य अधिशासी अधिकारी महेन्द्र मिश्र ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।