नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा अंवती स्थित हृषिकेश इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को अपराह्न में एक हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन हास्य व्यंग्य के कवि फजीहत गहमरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण पं0 राम मनोज त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ।
कार्यक्रम में युवा कवि दिलीप कुमार चौहान की रचित काव्य संग्रह” चांद में भी दाग है”का लोकार्पण हिंदी साहित्य के प्रदेश मंत्री कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजकत्व व कुशल संचालन में हुआ।वहीं इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शिवचंद सिंह के द्वारा गाजीपुर दर्पण सम्मान 2021 से बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह मानव, श्री प्रकाश तिवारी पप्पू प्रधान ग्राम असावं, ग्राम प्रधान अंवति अनिल कुशवाहा ,पत्रकार राम मनोज त्रिपाठी, भोजपुरी लोक गायक कलाकार सत्येंद्र सिंह यादव रिंकू,कवि रमेश यादव मौन, कवि कृष्णानंद दूबे गोपाल,कवि हेमंत उपाध्याय, कवि फजीहत गहमरी, फायर बनारसी, आदि को नवाजा गया। इस अवसर पर काशी के प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश श्रीवास्तव गणेश, बिजनौर के कवि जयप्रकाश वार्ष्णेय,समाजिक संस्था पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय संगठन प्रमुख एडवोकेट पवन कुमार सिंह आदि की उपस्थिति के साथ ही दूसरे दौर में हास्य व्यंग्य कवि फजीहत गहमरी ने अपने रचना “अपनी दिलकश अदाओं से निमंत्रण मूक देती है, गिराके हुश्न की बिजली मेरा दिल फंक देती है। करूँ मैं किस तरह से प्यार का इजहार तुम बोलो मैं उसको फूल देता हूं वो मुँह पर थूक देती है” से काव्य प्रेमियों को खूब हंसाया वंही राष्ट्र भक्ति में हेमन्त उपाध्याय ने अपनी कविता “तिरंगे में लिपटकर देख तेरा ये लाल आया है, नालायक कहती थी जिसको वतन के काम आया है” से खूब जोश भरा।
सम्मेलन में हास्य व्यंग्य के कवियों ने अपनी अपनी कविता का वर्तमान हालात पर चुभती रचनाओं की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को कभी गुदगुदाने के साथ साथ ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। अंत में सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक गुड्डू मिश्रा ने किया।