बेसहारा एवं छुट्टा पशुओ के देखभाल हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

बेसहारा एवं छुट्टा पशुओ के देखभाल हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। बेसहारा एवं छुट्टा पशुओ के देखभाल एवं उनके चारा, पानी की व्यवस्थाओ, विभिन्न ब्लाक क्षेत्रो में छुट्टा पशुओ को ग्रामीणो द्वारा उनके भरण पोषण के लिए शासन द्वारा एक निश्चित व्यय धनराशि पर दिये जाने हेतु उनसे प्राप्त आवेदनो के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में उपजिलाधिकारी जखनियां, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी , समस्त पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे। उन्होने समस्त पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में जितने भी
ब्लाक क्षेत्रो में पशुओ के भरण पोषण के लिए इच्छुक व्यक्तियो से आवेदन प्राप्त हुए है उन्हे जल्द से जल्द प्रति आवेदन चार पशुओ के औसत से पशु उपलब्ध कराते हुए अगले दो दिनो में लगभग सात सौ पशुओ की सुपूर्दगी की जाये। आवेदनकर्ता को पशुओ के सुपुर्दगी के उपरान्त एक पत्र जारी किया जायेगा और उसी दिन से उनकी कॉन्टिन्यूविटि चालू हो जायेगी। इसके अतिरिक्त बाढ प्रभावित क्षेत्रो में पूरे संकल्प के साथ लगकर वहा साफ-सफाई, चारा, पीने के पानी, दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने लक्ष्य के सापेक्ष कम प्राप्त ब्लाक क्षेत्रो मे कम प्राप्त हुए आवेदन जिसमें कासिमाबाद, मरदह, बिरनो, मनिहारी, सादात, है वहा लगकर आवेदनो की संख्या बढाने को कहा। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद से सटे अन्य जिलो के बार्डर के समीप वाहनो मे भरकर पशुओ के छोडने की शिकायत प्राप्त हो रही है जिसपर पुलिस प्रशासन से सम्पर्क कर बार्डर एरिया में विशेष चौकसी बरती जाये तथा इस तरह के कृत्य करने वाले पर वैधानिक कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अब तक जितने भी ब्लाक क्षेत्रो से पैसो की डिमाण्ड भेजी गयी थी उसे उपलब्ध कराया करा दिया गया है।