देशी पिस्टल, रिवाल्वर व भारी मात्रा में कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

देशी पिस्टल, रिवाल्वर व भारी मात्रा में कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। खानपुर पुलिस द्वारा शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अदद देशी पिस्टल, 01 अदद देशी रिवाल्वर, 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 32 बोर जिंदा कारतूस 22 अदद, 32 बोर खोखा 24 अदद, 315 बोर खोखा 36 अदद, 315 बोर जिदा कारतूस 43 अदद, 38 बोर के जिंदा कारतूस 04 अदद, 38 बोर का खोखा 01 अदद, 12 बोर जिंदा कारतूस 09 अदद, 12 बोर खोखा कारतूस 02 अदद, पिस्टल मैगजीन 06 अदद बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निर्देशन में जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में गठित की गयी टीम द्वारा 07.09.2021 की रात्रि मे समय करीब 21.10 बजे रामपुर चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चेकिग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति अभिषेक उर्फ शुभम पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी बभनौली कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मिला। जिससे कड़ाई से पूछ-ताछ किया गया तो उसके निशादेही पर उसके घर ग्राम बभनौली कला से 02 अदद देशी पिस्टल ,01 अदद देशी रिवाल्वर, व 32 बोर जिंदा कारतूस 22 अदद , 32 बोर खोखा 24 अदद, 315 बोर खोखा 36 अदद, 315 बोर जिदा कारतूस 39 अदद, 38 बोर के जिंदा कारतूस 04 अदद, 38 बोर का खोखा 01 अदद, 12 बोर जिंदा कारतूस 09 अदद, 12 बोर खोखा कारतूस 02 अदद, पिस्टल मैगजीन 06 अदद बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना खानपुर पर मु0अ0सं0 164/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम का में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, उ0नि0 अनूप यादव, उ0नि0 रतन कुमार सिंह, हे0का रामनरेश सोनकर, का0 मुन्ना सिंह, का0 आकाश सिंह, रि0का0 अनिल विश्वकर्मा, रि0का0 राजकुमार यादव, रि0का0 मुकुल मिश्रा, महिला आरक्षी नेहा पाण्डेय, चालक हे0का0 राणा प्रताप सिंह, का0 कमलेश यादव, रि0का0 आकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।