खेल के मैदान में हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ युवाओं ने भरी हुँकार

खेल के मैदान में हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ युवाओं ने भरी हुँकार

जमानिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के हेतिमपुर गांव के बीआरसी प्रांगण स्थित खेल के मैदान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्‍यालय के निर्माण हेतु क्षेत्र के इकलौते खेल के मैदान को चुना गया है। जिससे युवाओं में रोष व्याप्त है।

गुरुवार को सैकड़ों युवाओं खिलाड़ियों ने आवास के निर्माण कार्य को रुकवा दिया और जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना है कि क्षेत्र में एक भी मैदान नहीं है ऐसे में इस मैदान में भी यदि निर्माण करा दिया जाएगा तो युवका भर्ती आदि के कहां तैयारी करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले राहुल यादव‚ मनीष सिंह‚ सोनू यादव‚ अमरेन्द्र यादव‚ दीपक यादव‚ अभिजीत यादव‚ राम रतन‚ अभय यादव‚ बृजमोहन यादव‚ गोपाल यादव‚ सुनील कुमार‚ अभिनव तिवारी‚ विवेक कुमार आदि ने कहा कि क्षेत्र में खेल का मैदान नहीं है‚ यही इकलौता खेल का मैदान है। जहां युवा वर्जिश‚ व्यायाम‚ दौड़‚ क्रिकेट‚ फुटबॉल‚ कबड्डी आदि विभिन्न खेलों का आयोजन आदि करते है। यहां विद्‍यालय बनाना है उसमें कोई आपत्ति नही है लेकिन मैदान के अंदर निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। कहना है कि इस परिसर में जहां निर्माण कार्य हो रहा है उसके उत्तर जगह खाली है विद्‍यालय को उत्तर से सटा कर निर्माण किया जाए तो किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है। खिलाड़ियों द्वारा निजी पैसे से ट्रैक का निर्माण कराया गया था ताकि दौड़ लगाया जा सके और भर्ती होकर देश की सेवा की जा सकें। लेकिन युवाओं के सपनों पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। युवाओं ने चेताया कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहना है कि क्षेत्र खेल का मैदान नहीं है जिसके चलते गांव के युवाओं की प्रतिभा निखर नहीं पा रही है। हम ग्रामीण गांव में ही खेल के माध्यम से अपने युवाओं का भविष्य संवारना चाहते हैं खेल में अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान युवाओं ने बीआरसी के बाहर जमकर नारेबाजी की और मैदान को छोड़ कर निर्माण कराने की गुहार लगाई। इससे संबंधित उपजिलाधिकारी ने नाम संबोधित प्रार्थना पत्र तहसीलदार को सौंपा। इस संबंध में तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि युवा खेल के मैदान में निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर आये थे। जिनका प्रार्थना पत्र ले लिया गया है‚ उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अक्षय लाल‚ सुधाकर‚ अमित‚ विकास‚ धीरेन्द्र कुमार‚ उमेश‚ राजू‚ अरविन्द‚ शिवपाल‚ महेश‚ सुरेश‚ विजय‚ बृजेश‚ राकेश‚ सौरभ‚ राजकुमार‚ राजा‚ मोहन‚ सोहन‚ आशीष‚ अमरेन्द्र‚ रविन्द्र‚ अशुमान‚ दिनेश‚ गोलू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।