गाजीपुर। जिलाधिकारी ने एम पी सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतो में सामुदायिक शौचालय एंव पंचायत भवन निर्माण के सम्बन्ध में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी/सहायक खण्ड विकास अधिकारी संग समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पिछले बैठक के सापेक्ष दिये गये निर्देेश के क्रम में निर्धारित निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सदर एवं खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी / सहा0खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी को छोड़कर समस्त खण्ड विकास अधिकारी पं0/ समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारी(प0ं) को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं कारण बताव नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी पं0 देवकली एंव सहायक खण्ड विकास अधिकारी पं0 देवकली के द्वारा पूर्णतः कार्य न कराये जाने तथा जिलाधिकारी को भ्रम में रखकर गलत सूचना देने पर एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय एंव पंचायत भवन निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 03 दिनो में मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समाग्री का प्रयोग करते हुए लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मिशन कायाकल्प, मुख्य मंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22, की समीक्षा की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में खण्ड विकास अधिकारी कासिमाबाद को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण न होने पर स्पष्टीकरण मागा। जिलाधिकारी ने मिशन कायाकल्प के तहत सभी कार्य बिन्दुओं से विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नही होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि संचालित कायाकल्प योजना में अन्य शेष सभी कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही व शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने कायाकल्प के तहत स्कूलों में टाइल्स, रैंप निर्माण, इंटरलॉकिंग, विद्युतीकरण आदि कार्यों को कराए जाने पर बल दिया। जिन-जिन विकास खण्डो में बालक, बालिका एंव दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य अभी अधूरे है उन ग्राम पंचायतो में एक साथ मजदूर लगाकर कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, पी0डी0 बाल गोविन्द, डीडीओ श्रीभूषण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।