जमानियां। जन समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए शनिवार को स्थानीय कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें दूर दराज के आये लोगों ने अपनी समस्या रखी। प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण राजस्व कर्मियों की सहायता से कराया जाता है। कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस पर क्षेत्र के करीब 13 फरियादियों ने अपनी फरियाद रखी। जिसमें से 4 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष बचे मामले के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम गठित कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पक्ष विवेचना कर निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह‚ उपनिरीक्षक मंजर अब्बस‚ उपनिरीक्षक गजेन्द्र नाथ पाण्डेय‚ सुजित सिंह‚ विनय कुमार पाण्डेय‚ विजय कुमार‚ नितेश यादव आदि मौजूद रहे।