गाजीपुर। थाना नन्दगंज द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 27 राशि गोवंश व 01 अदद ट्रक को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियो एवं एचएस के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के मार्गदर्शन में दिनांक 12.09.2021 को समय 03.45 बजे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय थाना नन्दगंज मय हमराहियान तलवल मोड़ पर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक वाहन सं0 यूपी 61 टी 4440 पर गोवंश को लादकर दो पशु तस्कर व्यक्तियो द्वारा वाराणसी के रास्ते होते हुए चौसा मेला के नाम पर गोकशी हेतु पश्चिम बंगाल स्लाटर हाउस ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर एसओ मय हमराहियान व उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहियान के फतेहउल्लाहपुर हाइवे पर पहुचकर ट्रक को रोका गया तो ट्रक से एक व्यक्ति कूदकर भाग गया लेकिन चालक को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया अपना नाम गोविन्द यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी छोटकी शेरीया थाना बासडीह जनपद बलिया बताया। भागने का कारण पूछा गया तो बता रहा है कि साहब हम लोगो ने चौबेपुर वाराणसी से गर्भवती व बच्चे वाली गाय व बछड़ा/बछिया को सस्ते दामो में खरीद कर उसे चौसा मेले के नाम पर बलिया बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाकर उसे स्लाटर हाउस मे ऊचे दामो पर बेच देते हैं तथा भागने वाले अभियुक्त के बारे मे पूछने पर बताया कि साहब वह ट्रक मालिक गुड्डू पुत्र सुदर्शन यादव निवासी बैजलपुर तिवारीपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर का भाई पप्पू यादव है जो खलासी का काम करता हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.गोविन्द कुमार यादव पुत्र शिवाजी यादव निवासी ग्राम छोटकी शेरीया थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.पप्पू यादव पुत्र सूदर्शन यादव निवासी बैजलपुर तिवारीपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर ।
2.गुड्डू पुत्र सुदर्शन यादव निवासी बैजलपुर तिवारीपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर ।
बरामदगी का विवरण–
27 राशि गोवंश जिसमे 16 राशि गाय 2 राशि बछडा व 9 राशि छोटे बछडा/बछिया
01 अदद ट्रक जिसका नम्बर UP61 T 4440 हैं ।
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम –
एसओ सत्येन्द्र कुमार राय थानाध्यक्ष, उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी सिरगिथा, हे0का0 धर्मदेव चौहान, हे0का0 अखिलेश वर्मा, हे0का0 जयनाथ यादव, का0 मनीष कुमार, म0का0 आकांक्षा मिश्रा मौजूद रही।