जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आई क्यू ए सी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य शिक्षार्थियों को जीवन के लिए जरूरी कौशलों तथा ज्ञान से लैस करना है।
इस नीति के समुचित क्रियान्वयन से विज्ञान तकनीकि प्रौद्योगिकी अकादमिक तथा इंड्रस्ट्री के क्षेत्र में कुशल लोग बढ़ेंगे इससे देश को जहां कुशल कामगर मिलेंगे वहीं उच्च स्तरीय गुणात्मक शिक्षा के माध्यम से शिक्षार्थियों में राष्ट्र प्रेम एवं संवैधानिक मूल्यों को रक्षित करने की कला की भी सीख मिलेगी।
महाविद्यालय के आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने पॉवर प्वाइंट सिस्टम से इसके विविध पक्षों पर कार्यशाला में सविस्तार संवाद किया।उनका स्पष्ट मानना था कि इस नीति से जहां एक ओर भाषाई विविधता को संरक्षण मिलेगा वहीं मल्टीपल एंट्री एंड एक्जिट व्यवस्था से छात्र अपनी रुचि के विषयों का चयन कर सकेंगे या अरुचि के विषय को त्याग भी सकेंगे। वहीं कार्यशाला के समन्वयक डॉ संजय कुमार सिंह ने इस नीति को लागू करने पर खुशी जाहिर करते हुए नीति नियामक संस्थाओं तथा शिक्षकों एवन छात्र छात्राओं को सचेष्ट रहने को कहा।उन्होंने कहा की नीति कितनी भी अच्छी क्यों न बनाई जाय जब तक उसका समुचित क्रियान्वयन नहीं होगा उससे समाज का भला नहीं होने वाला।कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों सहित महाविद्यालय परिवार के शिक्षक तथा पटल सहायकों ने हिस्सा लिया। श्री वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी राजकिशोर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरूई न संत रामनारायण महिला महाविद्यालय महिला महाविद्यालय हेतिमपुर स्व चंद्रशेखर जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेवराई, महिला महाविद्यालय दरौली श्री राम अवतार चौबे महाविद्यालय ढढनी सहित दर्जनों महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापकों ने कार्यशाला में सहभागिता किया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक लछिराम सिंह यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय चंदौली के शिक्षक प्रशिक्षण विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो हरिश्चंद सिंह, डा अजय कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, डा शुभ्रा सिंह, डा कंचन कुमार राय, डा नीतू सिंह, संकठा सिंह, पंकज कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार, राम लखन यादव, सुनील कुमार चौधरी, बिपिन कुमार, सुरेश कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डा अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।