तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे स्पेशल ट्रेन खडी होने से यात्री गर्मी से हुए बेहाल

तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे स्पेशल ट्रेन खडी होने से यात्री गर्मी से हुए बेहाल

जमानियां। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के डीडीयू–बक्सर रेलखंड स्थित दरौली रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन में सुबह करीब 8:15 बजे ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण गांधीधाम कामाख्या स्पेशल ट्रेन करीब तीन घंटे खड़ी रही। ट्रेन का दूसरा इंजन लगाने के बाद करीब 11 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

05667 गांधीधाम कामाख्या स्पेशल ट्रेन डीडीयू जंक्शन से चली और जमानियां रेलवे स्टेशन पार करने के बाद इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिस पर ट्रेन डाउन मेन लाइन पर खड़ी हो गई। चालक ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी। जिसके बाद दिलदारनगर से दूसरा इंजन आया और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस दौरान करीब तीन घंटे ट्रेन खडी होने से यात्री धूप से बेहाल दिखाई दिये। ट्रेन के रवाना होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में स्टेशन मास्टर रंजीत ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण 05667 गांधीधाम कामाख्या स्पेशल ट्रेन डाउन लाइन में खड़ी थी। दुसरा इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।