सांसद द्वय की उपस्थिति में हुआ समीक्षा बैठक

सांसद द्वय की उपस्थिति में हुआ समीक्षा बैठक

गाजीपुर। जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद गाजीपुर एवं बलिया की अध्यक्षता में पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम की अनुपालन आख्या की जानकारी लेते हुए सांसद द्वय द्वारा सदन की कार्यवाही प्रारम्भ हुई।

समीक्षा बैठक मे स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, मनरेगा, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पी एम जे एस वाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होनें जनपद में स्वास्थ्य विभाग मे स्पेश्लिस्ट चिकित्सको की मांग के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। सांसद बलिया ने कासिमाबाद सी एच सी मे निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का माह अक्टूबर 2021 के प्रथम सप्ताह मे उद्घाटन कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होने जनपद में हेल्थ वेलनेस सेन्टर एवं बायो मेडिकल ट्रीटमेंट प्लान की जानकारी ली। सांसद द्वय ने लोक निमाण विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में नई सड़को के निर्माण की भौतिक प्रगति जानी जिसपर बताया गया कि 192 नई सड़को का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी कुल लम्बाई 386.66 किमी है जिसके लिए 307 करोड़ बजट के सापेक्ष 15 करोड़ प्राप्त हुआ है जिसपर उन्होने कहा कि इस तरह के निर्माण कार्याे की जानकारी स्थानीय जनपद प्रतिनिधियों को भी होनी चाहिए तथा समूह के सदस्यो से सुझाव भी लेने को कहा। उन्होने कहा कि जिन सड़को का टेण्डर पूर्ण हो चुका है उसका निर्माण अविलम्ब शुरू किया जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में उन्होने जनपद में बाढ के दौरान जलमग्न खरीब की फसल तथा उनके नुकसान के लिए मुआवजो के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर बताया गया कि सर्वे कराया जा रहा है तथा अभी तक बीमा कम्पनी से पैसे प्राप्त नही हुए है मिलने पर भरपाई की जायेगी। बलिया सांसद ने जनपद में दलहन एंव तिलहन के फसलो के उत्पादन के प्रति किसानो को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने को कहा इसके अतिरिक्त उन्होने आर्ग्रेनिक खेती का रकबा बढाने तथा दुधारू पशुओ के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने पर बल दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा मे सड़के तोड़कर बिछाई जा रही पाईप लाईनो की वजह से सड़को के क्षतिग्रस्त होने की शिकायतो पर सड़को को मरम्मत कराते हुए उसका फोटोग्राफ्स मुख्य विकास अधिकारी एंव समिति के सदस्यो को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्होने मनरेगा से होने वाले कार्याे की जानकारी लेते हुए प्रत्येक गॉव को मौजा से जोड़ने तथा जल भराव वाले गॉवो से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया साथ जनपद में जो पात्र गरीब व्यक्तियों को दिये जाने वाले लाभ यथा विधवा पेंशन, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन से चिन्हित करते हुए लाभान्वित किया जाये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, पी0डी0 बाल गोविन्द शुक्ल, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एंव निगरानी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।