सन साइन के बच्चों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

सन साइन के बच्चों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

जमानिया। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल के छात्र छत्राओ ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता क्लस्टर 5 वां 2019 एथेलेटिक मीट में स्वर्ण‚ रजत‚ कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

जिस पर विद्‍यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर किया। जिसके बाद विद्‍यालय के छात्र–छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और सभी विजयी प्रतिभागियों का मल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह ने कहा कि विद्‍यालय के छात्र–छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं कुशल मार्ग दर्शन के कारण यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता क्लस्टर 5वां एथेलेटिक मीट में 19 सितंबर से 21 सितंबर के बीच सम्पन्न हुई थी। जिसमें सीबीएससी से सम्बद्ध प्रयागराज जोन से संचालित समस्त विद्यालयों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कौशाम्बी जनपद के डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड में आयोजित की गई थी। कहा कि इस प्रतियोगिता में छात्र हस्मतुल्ला ने 100 मीटर में सिल्वर मेडल जीता और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। वही रिले दौड़ में विद्यालय के छात्र कृष्णानन्द यादव, हस्मतुल्ला, गोपाल चौधरी, प्रकाश गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। प्रबंधक अमित सिंह ने कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने तेलंगाना प्रदेश के करीमपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 17 सितंबर से 20 सितंबर तक आल इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें 27 राज्यो के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।जिसमें सन शाइन पब्लिक स्कूल के बालक वर्ग में हर्ष पाठक ने 47 किलो ग्राम में गोल्ड मैडल तो वही बालिका वर्ग में शिखा यादव ने भी 47 किलो ग्राम में गोल्ड मेडल जीता।मंगलवार को जब विजेता छात्र छात्राये विद्यालय में विजेता बनने के बाद पहली बार आये तो विद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर विद्‍यालय के समस्त अध्यापक एवं छात्र–छात्रा मौजूद रहे।