जेल के पास पहुंचा आजादी का अमृत महोत्सव

जेल के पास पहुंचा आजादी का अमृत महोत्सव

गाजीपुर। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा, जेलर रविन्द्र सिंह यादव एवं नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत क्लीन इण्डिया कार्यक्रम जिला कारागार में स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा एंव जेलर रविन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व मे  जेल पुलिस/जेल कर्मचारियेां द्वारा सफाई अभियान चलाया जिसमें कारागार, आवासीय परिसर, की नालियों, गड्ढों में पड़े प्लास्टिक कचरे को बिनकर इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने  बताया कि अपने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ विभाग नेहरू युवा केंद्र  नोडल विभाग के समन्वय से करागार में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम कारागार  परिसर एवं अन्य स्थानो  पर करीब 2 घंटे तक चले सघन अभियान चलाकर  प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया गया। इस अवसर पर जेलर रविन्द्र सिंह यादव  ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत का जो सपना देखे हैं उसे पूरा करना हम सब का नैतिक दायित्व है। जितनी भी बीमारियां होती हैं उनमें से ज्यादातर गंदगी के कारण होती हैं। बीमारियों के चपेट में आने से हमारे देश का ह्यूमन रिसोर्स तो प्रभावित होता ही है साथ ही साथ घर- परिवार का आर्थिक संतुलन भी बिगड़ जाता है। स्वच्छता अभियान में नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, राकेश कुमार जिला सूचना अधिकारी, खुशबू वर्मा, शिवम, अभिमन्यु, चंदन आदि उपस्थित रहे।