जागरूकता शिविर के माध्यम से किया गया जागरूक

जागरूकता शिविर के माध्यम से किया गया जागरूक

गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को विधिक जागरूकता शिविर बक्सूपुर ग्राम पंचायत, सदर, गाजीपुर में सुश्री कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश यादव, ए0डी0ओ0, श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, ग्राम सचिव, श्रीमती प्रमिला देवी ग्राम प्रधान आदि लोगो के माध्यम स्थानीय लोगो को जागरूकता शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया।

विधिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम को मोबाईल वैन यू0पी0-112 परियोजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों द्वारा पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल बांटकर जागरूक किया गया एवं डोर टू डोर कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समिति जखनियां के अन्तर्गत खानपुर, रायपुर व मोहब्बतपुर में श्री संजय कुमार राय, तहसीलदार, जखनियां विकास खण्ड जखनियां, गाजीपुर श्री झुन्ना सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री मनोज राजभर, ग्राम प्रधान श्री संतोष कुमार यादव, पी0एल0वी0 द्वारा पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल बांटा गया तथा डोर टू डोर सरकार एवं निर्वाचन संबंधित ट्रेनिंग तहसील विधिक सेवा समिति, सदर के अन्तर्गत रायफल क्लब, गाजीपुर के अन्तर्गत नायब तहसीलदार, सदर, गाजीपुर द्वारा समस्त सुपरवाइजर एवं समस्त बीएलओ गाजीपुर को प्रशिक्षण दिया गया। नालसा मोबाइल ऐप योजना एवं डोर टू डोर कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समिति, सैदपुर मीटिंग हाल, सी0एच0सी0 एवं अन्तर्गत थाना करण्डा में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सैदपुरइ रणजीत कुशवाहा, पी0एल0सी0 सैदपुर कंचन मौर्या, पी0एल0सी0 सैदपुर एवं चंदन यादव, पी0एल0वी0 सैदपुर द्वारा स्थानीय लोगों को पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल बांटकर जागरूक किया गया। समस्त विकास खण्ड, गाजीपुर के द्वारा सहायता समूह की बैठक के दौरान लोगो को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना को स्वयं सहायता समूह की महिला अध्यक्ष ने समूह से मिलने वाली सहायता एवं महिलाओ को स्वरोजगार के बारे में बताया गया जिसमें समूह की सभी महिला सदस्य उपस्थित रही तथा विकास खण्ड बिरनों जनार्दन कुमार, बीएमएम, बिरनों व उपस्थित लोगों को योजनाओ से लाभांवित किया गया।