विकास खंड सदर के आरसेटी के प्रांगण में स्वच्छता अभियान

विकास खंड सदर के आरसेटी के प्रांगण में स्वच्छता अभियान

गाजीपुर । नेहरु युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में विकास खंड सदर के आरसेटी के प्रांगण में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया तथा प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया।

जिसमें आरसेटी और नेहरु युवा केन्द्र के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन लखनऊ के उप निदेशक राजेश मिश्रा ने कहा कि प्लास्टिक कचरा हम सभी भारत वासियों के स्वच्छ पर्यावरण और उत्तम स्वास्थ्य के लिए नासूर बन चुका है हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना होगा तभी हम अपने भारत को स्वच्छ और स्वस्थ भारत बना सकते हैं श्री मिश्रा ने लोगों को सतर्कता जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने कहा कि जनपद में 18000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा इस अभियान में जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठन, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग और नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर चलाया जा रहा।  इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक विनोद शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र प्रसाद एपीए, धर्म देव प्रसाद सलाहकार, रामाधार यादव प्रशिक्षक, खुशबू वर्मा ,चंदन पटेल राहुल, सुरेंद्र राम इत्यादि लोग उपस्थित थे