गाजीपुर । आश्रय गृहों के निरीक्षण हेतु गठित की गयी समिति के अध्यक्ष, विष्णु चन्द्र वैश्य, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो न्यायालय, कक्ष सं0-1, गाजीपुर, सदस्या, सुश्री कामायनी दूबे, सचिव, (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं सदस्य, विनायक सोमवंशी, नवसृजित न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डि0) चतुर्थ, गाजीपुर द्वारा संरक्षण गृहों का निरीक्षण किया गया।
पं0 भोलानाथ मिश्र, बालगृह (बालक) बड़गांव, मखदूपुर, सैदपुर, गाजीपुर के अधीक्षक श्री रामप्रवेश मिश्र उपस्थित थे एवं कुल 11 कर्मचारी कार्यरत है। संस्था में आवासित बालकों की संख्या कुल 09 है। उपस्थिति पंजिका दिनांक 28.10.2021 के अनुसार बिट्टू, विवेक उर्फ पंकज विश्वकर्मा, आकाश, करन, अहमद अली, सागर, शनि कुमार, नदीम, भोलू (मूक वधिर) काल्पनिलक नाम उपस्थित रहे। समिति द्वारा सम्बंधित बालगृह(बालक) अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे बच्चों को मास्क पहनना सिखायेें व उनके साइज के मास्क उपलब्ध करायें। समिति द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई, मच्छरों के लिए छिड़काव करना सुनिश्चित करें। किसी भी बालक द्वारा किसी उत्पीड़न अथवा परेशानी का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।