गाजीपुर । डिप्टी कलेक्टर/ परियोजना अधिकारी डूडा श्री विक्रम सिंह ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) गाजीपुर द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशल के अन्तर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास, कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से 28.10.2021 से 29.10.2021 तक आयोजित रोजगार मेले मे शनिवार तक 168 कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है।
प्रशिक्षणार्थियो द्वारा साक्षात्कार विभिन्न कम्पनियों द्वारा लिया गया। जिसमे 120 प्रशिक्षणार्थियों का चयन हुआ। चयनित प्रशिक्षणार्थियो को दिनांक 30.10.2021 को नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा। रोजगार मेला मे जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, चेयरमैन आर0एस0एम0 आई0टी0 संजीव कुमार सिंह,शहर मिशन प्रबन्धक एन0यू0एल0एम (डूडा) नारायण तिवारी, सामुदायिक आयोजक, एन0यू0एल0एम0 डूडा द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम मे जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) गाजीपुर द्वारा संचालित समस्त रोजगार परक योजनाओं का भी समुचित प्रचार-प्रसार किया गया।