ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान

ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान

कंदवा(चन्दौली)।बरहनी विकास खण्ड के कम्हरिया गांव के उत्तर दिशा में लगा 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से ज्यादा समय से जला पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने जले ट्रांसफार्मर को बदलना उचित नहीं समझा ।जिसे लेकर लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। लोगों ने चेताया है कि यदि जल्द ही जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

कम्हरियां गांव के उत्तर तरफ 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस विद्युत ट्रांसफार्मर से गांव के उत्तर टोला के लगभग पांच दर्जन घरों में उजाला होता है । एक सप्ताह पूर्व अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर जल गया । जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी । इससे वर्तमान समय में लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरण केवल शोपीस बनकर रह गये हैं। ट्रांसफार्मर जलने के कारण लोगों को एक अदद मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है ।गांव के ओमप्रकाश सिंह , उदय प्रताप सिंह , बिट्टू सिंह , उपेन्द्र सिंह , मधुबन सिंह , रिंकज सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन आज कल कहकर भी विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया ।लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है।