15 नामजद और 50 अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

15 नामजद और 50 अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित बबनपुर मोहल्ले में मूर्ति रखने में हुए विवाद में पुलिस ने शनिवार की शाम 17 नामजद और 50 अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज17 दिन बाद पुलिस ने 15 नामजद सहित 50 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

चांदपुर मुहल्ला निवासी विरेन्द्र कुमार सिंह का आरोप है कि बीते 13 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:30 बजे कोतवाली जमानिया से उपजिलाधिकारी के आदेश से पूर्व में अपने अराजी से हटायी गई मूर्ती को पुनः अपने ही अराजी में कानुनगो जमानिया की देख रेख एवं निशान देही पर लगवाने जा रहे थे। उनका आरोप है कि वहाँ पहले से मौजूद हल्का लेखपाल एवं अन्य 50 से अधिक लोग लाठी, डण्डा, राड,  धाराधार हथियार लेकर तैयार खड़े थे और हम लोगो को देखते ही भद्दी भद्दी गालिया देने लगे और  मारने पिटने लगे। जहां से किसी तरह से जान बचा कर भागे। आरोप है कि विवाद में एक आदतन अपराधी भी शामिल था। जिसके विरुद्ध कई मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट/ गैंगेस्टर भी लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद से लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि वीरेंद्र द्वारा कोतवाली में 14 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था।