रैली में शमिल हुए डीएम एवं अन्य अधिकारी।

रैली में शमिल हुए डीएम एवं अन्य अधिकारी।
??????

गाजीपुर। जिला गंगा समिति, गाजीपुर द्वारा प्रमुख सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ0प्र0 शासन के निर्देशों के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गंगा के प्रति जन जागरूकता बनाने हेतु  01.11.2021 से 03.11.2021 तक गंगा उत्सव, नदी उत्सव -2021 का आयोजन किया जा रहा है।

तीन दिवस तक चलने वाले कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण मेरी गंगा मेरी शान, रैली हस्ताक्षर अभियान क्विज, गंगा आरती, गंगा मशाल यात्रा चित्रकला, गंगा रन, सेल्फी प्वाइण्ट, स्वच्छता अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 01.11.2021 को जिला गंगा संरक्षण समिति, गाजीपुर द्वारा आदर्श इण्टर कालेज,महुआबाग गाजीपुर में गंगा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतिभागी छात्रों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा साथ ही लूदर्श कान्वेन्ट स्कूल में सेल्फी प्वाइण्ट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला गंगा संरक्षण समिति, गाजीपुर एवं नोडल अधिकारी श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा भी सम्मिलित थे। 02.11.2021 को रायफल क्लब, गाजीपुर परिसर में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात् मेरी गंगा मेरी शान रैली जिलाधिकारी एम.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विभिन्न स्कूल/कालेजों के छात्र/छात्राओं द्वारा रायफल क्लब, गाजीपुर से प्रारम्भ होकर महुआबाग, राजकीय महिला महाविद्यालय , गाजीपुर से होते हुए कलेक्टर घाट तक गया । कलेक्टर घाट पर पहुंचने के बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं, चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनमें प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही सेल्फी प्वाइण्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों यथा पुलिस अधीक्षक महोदय, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, जिला क्रीडा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, गाजीपुर आदि अधिकारी एवं वन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा गंगा उत्सव के अंतर्गत गंगा प्रदर्शनी का आयोजन लंका मैदान में किया गया जिसमें लोगों को गंगा के बारे में रोचक जानकारियां प्रदान की गई साथ ही प्रदर्शनी में आए लोगों को नमामि गंगे की पुस्तिका प्रदान किया गया जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने सभी को बताया कि गंगा उत्सव का आयोजन 1 से 3 नवंबर के बीच किया जा रहा है जिसमें गंगा प्रदर्शनी के माध्यम से गंगा से जुड़ी जानकारियां लोगों को प्रदान किया जा रहा है। सायं काल में चीतनाथ घाट पर गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गंगा घाट के किनारे 75 दियों का प्रज्वलन कर सैकड़ों लोगों ने मां गंगा की आरती की जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा उत्सव के अंतर्गत गंगा प्रदर्शनी गंगा दीपोत्सव रक्तदान, मशाल यात्रा तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर सुभाष चंद्र प्रसाद ए.पी.ए, शंकर पांडे, खुशबू वर्मा ,राहुल,ज्योति प्रजापति, शिवम, राजीव, चंदन पटेल आदि लोग उपस्थित थे।