जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजीव सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हेतु 18 वर्ष की उम्र प्राप्त सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराएं एवं होने वाले सभी चुनावों में अनिवार्य मतदान करें इससे अपना लोकतंत्र तो मजबूत होगा ही जिम्मेदार एवं जवाबदेह सरकार चुनी जाएगी।
जिससे मूल भूत सुविधाओं में वृद्धि होगी और हम नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा और हमारा समाज सुखी होगा।
उपजिलाधिकारी ,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 379 जमानियां के निर्देश के अनुक्रम में प्राचार्य की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना,रोवर्स रेंजर्स एवं एन सी सी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने उपस्थित सभी से अपील की कि विश्व के सबसे खूबसूरत एवं मजबूत लोकतंत्र को और जवाबदेह बनाने के लिए सभी अर्ह परिचित सगे संबंधियों को मतदाता बनाने के लिए आप लोग प्रेरित करें और मतदान के समय वोट अवश्य दें।रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह ने ऐतिहासिक संदर्भ में लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु प्रेरक उद्बोधन किया। कार्यक्रम को महाविद्यालय आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार‚ एन सी सी सहयोगी अधिकारी डॉ अंगद प्रसाद तिवारी‚ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र‚ लालचंद पाल‚ बिपिन कुमार आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर मनीष कुमार सिंह‚ प्रदीप कुमार सिंह‚ कमलेश प्रसाद सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया।