डीएम ने दिये जरूरी दिशा निर्देश

डीएम ने दिये जरूरी दिशा निर्देश

गाजीपुर। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) कमेटी की बैठक मंगलवार को सांयकाल  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे कार्यो पर समीक्षा करते हुए कमेटी के सदस्यो से जनपद में मतदाता जागरूकता एवं अधिक से अधिक मतदान एवं जनजागरूकता हेतु सुझाव भी लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के समस्त तहसीलो, ब्लाको, कलेक्ट्रेट, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल एंव शहर के भीड-भाड़ वाले क्षेत्रो  में मतदाता जागरूकता एंव निर्वाचन नामावलियो के विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बधित होर्डिंग, बैनर लगाते हुए जनपद में समस्त विधान सभाओ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में  पंम्लेट, सांस्कृतिक कार्यक्रम,  के माध्यम से लोगो मे प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक निर्धारित है जिसे सिनेमा घरो मे मतदाता जागरूकता सम्बन्धी वीडियो क्लीप के माध्यम से दिखाई जाये। स्कूलाे‚ काॅलेजो में छात्र छात्राओ को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई जाये तथा समस्त विधान सभाओ में ए आर ओ, ए ई आर ओ, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सचिव, आगनबाड़ी, आशा, एन एस एस, एन सी सी, नेहरू युवा केन्द्र वालेन्टियर तथा महिला अरक्षियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर क्षेत्रवासियों में जागरूकता लाया जाये। इसके साथ ही जनपद में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित समस्त तहसीलो में की गयी गतिविधियों को फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रचारित कराने का निर्देेश दिया।  बैठक में उप जिलानिर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0रा0 , स्वीप कमेटी के सदस्य, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।