कल पहुंचेगी जनपद में गंगा मशाल यात्रा

कल पहुंचेगी जनपद में गंगा मशाल यात्रा

गाजीपुर। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रदीप गाजीपुर ने बताया है कि गंगा को स्वच्छ, अविरल व निर्मल बनाये रखने के लिये जन- जागरूकता हेतु गंगा मशाल यात्रा 08.11.2021 को ऋषिकेश से चल कर 26 नवम्बर 2021 को बंगाल की खाडी तक जायेगा।

गंगा मशाल यात्रा दल के नोडल अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, उप निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने यह बताया कि गंगा की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता के प्रति जन-मानस में अलख जगाने हेतु यह यात्रा चलायी जा रही है। आस्था और संस्कृति की प्रतीक गंगा को साफ रखने के लिये सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता है। गंगा मशाल यात्रा का नेतृत्व गंगा टास्क फोर्स के मेजर एल०एन० जोशी एवं उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। गंगा जी को जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 04 नवम्बर,2021 को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था। जिसके उपलक्ष्य में देशभर में गंगा उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा मशाल यात्रा के माध्यम से नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश आम-जन तक पहुंचाया जा रहा है। गंगा मशाल यात्रा को उदेश्य जन- सामान्य को गंगा की पवित्रता , स्वच्छता और उसकी महत्व के प्रति जागरूक करना है। गंगा भारतीय संस्कृति, धार्मिक एवं ऐतिहासिक रूप से देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है, उसको पवित्र, स्वच्छ और निर्मल बनाये रखना सभी भारतीयों का कर्तव्य है । महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग भारत सरकार के अद्धशासकीय आदेश पर एन.एम.सी.जी. दिनांक 27.10.2021 के अनुक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 16.11.2021 को  गंगा मशाल यात्रा का जनपद गाजीपुर में स्वागत किया जायेगा। गाजीपुर में गंगा मशाल यात्रा का स्वागत समारोह का आयोजन कलेक्टर घाट पर किया जायेगा जिसमें डा० संगीता बलवन्त, मा० राज्य मंत्री, सहकारिता विभाग,उ0 प्र0 सरकार, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी गाजीपुर नगरपालिका अध्यक्ष, एवं अन्य गणमान्य लोग प्रतिभाग करेंगे।