गहमर। गांव में गंगा नदी से हो रहे हैं कटान को रोकने के लिए ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त पत्रक केंद्रीय एवं राज्य जल शक्ति मंत्री को भेजकर कटान अवरोधक बनाए जाने की मांग की है।
गहमर गांव निवासी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में एक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए गंगा नदी के किनारे हो रहे मिट्टी कटान को रोकने के लिए जलशक्ति कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को एक हस्ताक्षर युक्त पत्रक भेज कर इस समस्या को दूर करने की मांग की गई है ।इस संबंध में मुरली कुशवाहा ने बताया कि विगत कई वर्षों से गंगा से हो रहे कटान के कारण गांव पर खतरा उत्पन्न हो गया है। बाढ़ के समय गंगा का पानी गांव में आ जाता है। कटान होने के कारण लोगों की उपजाऊ जमीन गंगा में समाहित होने लगती है। यदि जल्द ही कटान को रोकने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में गहमर की स्थिति सेमरा वाली हो जाएगी । हम जल शक्ति राज्यमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को लिखित पत्रक भेज कर इस समस्या को दूर करने की मांग किए हैं ।इस हस्ताक्षर अभियान में विमलेश सिंह, शिवनाथ पायलट, बाल्मिक सिंह ,मुन्ना बाबा , वृजनन्द सिंह, डॉ आर एन सिंहआदि लोग शामिल रहे।