जमानियां । हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित किए जाने को लेकर छात्र नेताओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा और जल्द चुनाव कराने की मांग की।
छात्र नेता दीपक सिंह यादव एवं मनीष सिंह ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल से संचालित कई महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया तो कुछ की तिथि घोषित की जा चुकी है। छात्र नेताओं ने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। जिसमें छात्र अपना प्रतिनिधि चुनते है जो छात्र एवं महाविद्यालय के बीच सामंजस्य बनाये रखने के लिए कार्य करते है। जिस कारण से जल्द चुनाव कराया जाना छात्र हित के लिए जरूरी एवं अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते महाविद्यालय एवं प्रशासन ने निर्णय नहीं लिया तो छात्र धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। छात्र नेताओं ने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को पत्रक सौंपा और जल्द चुनाव कराने की मांग की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया की महाविद्यालय प्रशासन से वार्ता कर जल्द चुनाव करावाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अजीत यादव‚ नीलू यादव‚ सोनी कुमारी‚ घनश्याम तिवारी‚ शुभांगी यादव‚ प्रियंका पाण्डेय‚ सुमित कुमार दीपक सिंह कुशवाहा‚ गोपाल यादव‚ अजय यादव‚ राहुल कुमार यादव‚ विद्यान्या सिह‚ माजिद खां‚ आनन्द सिंह आदि मौजूद रहे।